US मार्कीट में बढ़त, नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 09:10 AM (IST)

न्यूयॉर्कः दिग्गज टेक कंपनियों के नतीजों से पहले कल के कारोबार में नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ लेकिन ई.सी.बी. दरों में बदलाव नहीं होने से यूरोपीय बाजार फिसल गए हैं। उधर एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। दिग्गज टेक कंपनियों के नतीजों से पहले अमरीका में अच्छी रैली देखने को मिली है। कुछ टेक कंपनियों ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं। वहीं अल्फाबेट, अमेजन, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आने अभी बाकी हैं। उधर लीबिया में उत्पादन शुरू होने से क्रूड में दबाव संभव है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 6.24 अंक यानी 0.03 फीसदी बढ़कर 20980 के ऊपर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 1.32 अंक यानि 0.06 फीसदी चढ़कर 2388.77 पर और नैस्डेक 23.71 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 6048.94 पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News