तीन कैंसररोधी दवाओं पर MRP में कमी, केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 03:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के बाद,तीन प्रमुख कैंसर दवाओं - ट्रास्टुज़ुमाब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डूर्वलुमैब की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) में कमी की शुरुआत हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को संसद में दी गई। सरकार ने इन तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी (BCD) को शून्य करने और GST दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के लिए अधिसूचनाएं जारी की थीं। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए, निर्माताओं ने इन दवाओं की MRP में कमी की है और इसके बारे में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) को सूचना प्रदान की है। NPPA ने एक ज्ञापन जारी करते हुए कंपनियों को इन दवाओं की MRP में कमी करने के लिए निर्देशित किया था, ताकि जीएसटी दरों में कटौती और कस्टम ड्यूटी में छूट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे और कीमतों में बदलाव की जानकारी दी जाए।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अनुसार, "कंपनी द्वारा 19.11.2024 को भेजे गए पत्र के अनुसार, जब कस्टम ड्यूटी छूट से लाभान्वित स्टॉक को बाजार में व्यावसायिक बिक्री के लिए जारी किया जाएगा, तो BCD में कमी लागू की जाएगी।" 

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024 के बजट में तीन कैंसर दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी थी, ताकि कैंसर के रोगियों पर वित्तीय बोझ कम हो सके और इन दवाओं की पहुंच बढ़ सके। सरकार ने इन तीन दवाओं पर GST दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत भी कर दिया है। ट्रास्टुज़ुमाब डेरक्सटेकन स्तन कैंसर के लिए, ओसिमर्टिनिब फेफड़े के कैंसर के लिए और डूर्वलुमैब दोनों फेफड़े और बाइलरी ट्रैक्ट कैंसर के लिए उपयोग की जाती है।

भारत में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। एक हालिया लांसेट अध्ययन के अनुसार, भारत में 2019 में लगभग 12 लाख नए कैंसर के मामले सामने आए और 9.3 लाख मौतें हुईं, जो एशिया में रोग भार का दूसरा सबसे बड़ा योगदान था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News