मोटरसाइकिल के आयात की अनुमति मार्च 2017 तक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2016 - 01:02 AM (IST)

नई दिल्ली: नियमों को कड़ा करते हुए सरकार ने कहा कि यूरो-3 मानकों वाले मोटरसाइकिल के आयात की अनुमति अगले वर्ष 31 मार्च तक होगी।  
 
एक अधिसूचना में विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा कि समयसीमा पूरा होने के बाद केवल यूरो-4 मानकों वाले मोटरसाइकिल के आयात की ही अनुमति होगी। इसके साथ ही कहा, ‘‘यूरो-3 मानकों वाले मोटरसाइकिल के आयात की अनुमति केवल 31 मार्च 2017 तक होगी और उसके बाद केवल यूरो-4 मानकों वाले मोटरसाइकिल के आयात की मंजूरी दी जाएगी।’’  यह कदम एेसे समय उठाया गया है जब प्रदूषण चिंता का बड़ा कारण बन गया है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News