मदरसन सुमी का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 42% की भारी गिरावट के साथ 361 करोड़ रुपए

Monday, Aug 12, 2019 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन के कल-पुर्जे बनाने वाली दिग्गज कंपनी मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 41.67 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 360.64 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में 618.35 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

एमएसएसएल ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि अप्रैल-जून तिमाही में परिचालन से कंपनी की कुल आय बढ़कर 16,792.53 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 14,775.46 करोड़ रुपए पर था। कंपनी ने कहा है कि संवर्धन मदरसन पेगुफॉर्म की नई परियोजनाओं में उत्पादन बढ़ाने से लागत में वृद्धि और बाजार में मुश्किल भरे हालातों के कारण कंपनी के लाभ पर असर पड़ा है। 

jyoti choudhary

Advertising