भारत से कतर की हवाई यात्रा में अब लगेगा अधिक समय, जानिए क्यों?

Wednesday, Jun 07, 2017 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय विमानन कंपनियों से कतर की यात्रा में अब अधिक समय लगेगा क्योंकि खाड़ी क्षेत्र में हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के चलते इन कंपनियों को पाकिस्तान व ईरान से होकर लंबा मार्ग अपनाना पड़ रहा है।

परिचालन लागत बढ़ेगी
एयर इंडिया एक्सप्रेस, जेट एयरवेज व इंडिगो अब कतर की राजधानी दोहा के लिए अपनी उड़ानों का परिचालन पाकिस्तान व ईरान के हवाई क्षेत्र के जरिए कर रही हैं। अधिक लंबा हवाई मार्ग अपनाने के कारण इन विमानन कंपनियों की सम्बद्ध उड़ानों की परिचालन लागत भी बढ़ेगी क्योंकि न केवल उन्हें अधिक ईंधन खपत करनी होगी बल्कि मानव संसाधन भी ज्यादा इस्तेमाल करना होगा।

कई देशों ने कतर से तोड़े राजनयिक रिश्ते
उल्लेखनीय है कि सउदी अरब सहित अनेक देशों ने कतर के साथ अपने राजनयिक रिश्ते स्थगित कर दिए हैं। कतर पर उग्रवाद का समर्थन करने का आरोप है। सउदी अरब ने कतर को आने जाने के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के सी.ई.ओ. के श्याम सुंदर ने कहा कि दोहा को कंपनी की उड़ानें वैकल्पिक मार्ग से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे उड़ान समय लगभग डेढ़ घंटा बढ़ा है। इंडिगो ने कहा है कि वह उसकी उड़ानें अब ईरान व पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर रही हैं। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि दोहा को उसकी उड़ानें अब ईरान से होकर गुजरेंगी।


 

Advertising