मूडीज ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ, 2019 में 6.2 फीसदी का अनुमान जताया

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्लीः मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वित्त वर्ष 2019 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.2 फीसदी कर दिया है। पहले इसे 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।
PunjabKesari
2020 में 6.7 फीसदी का अनुमान जताया
वित्त वर्ष 2020 के लिए भी वृद्धि दर के अनुमान को 0.6 फीसदी घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। पहले इसके 7.3 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बयान में कहा कि कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था से एशियाई निर्यात प्रभावित हुआ है। इसके अलावा अनिश्चित वातावरण की वजह से भी निवेश पर असर पड़ा है।
PunjabKesari
2 दिन पहले नोमुरा ने घटाया आर्थिक ग्रोथ का अनुमान
जापान की बड़ी रेटिंग एजेंसी नोमुरा के मुताबिक देश की आर्थिक वृद्धि इस साल जून तिमाही में 5.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है। कंपनी ने अपने रिसर्च नोट में कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 में अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त होकर 6.8 फीसदी पर आ गई। यह 2014-15 के बाद का निम्न स्तर है।" नोमुरा के मुताबिक हमारा अनुमान है कि जीडीपी वृद्धि मार्च के 5.8 फीसदी से घटकर जून तिमाही में 5.7 फीसदी पर रह जाएगी। सितंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में यह बढ़कर 6.4 फीसदी हो जाएगी। उसके बाद की तिमाही में जीडीपी वृद्धि की रफ्तार 6.7 फीसदी रहने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News