बचत खाताधारकों के लिए बड़ी राहत, सोमवार से हर सप्ताह निकाल सकेंगे इतने रुपए

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः बचत खाताधारक 20 फरवरी से अपने खातों से हर सप्ताह 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे। फिलहाल यह सीमा 24 हजार रुपए साप्ताहिक है। रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने 08 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक समीक्षा पेश करते हुए इसकी घोषणा की थी। साथ ही उसने कहा था कि 3 सप्ताह बाद 13 मार्च को होली के दिन से बचत खातों से निकासी पर नोटबंदी के बाद लगाई गई सभी सीमाएं समाप्त कर दी जाएंगी।   

चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रैडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही समाप्त कर दी गई थी। साथ ही एक फरवरी से एटीएम से निकासी की सीमा भी समाप्त कर दी गई थी लेकिन बचत खातों पर 24 हजार रुपए साप्ताहिक की सीमा बरकरार रहने से ऐसे खाताधारकों के लिए एक प्रकार से एटीएम पर भी सीमा जारी है।   

नोटबंदी के बाद आर.बी.आई. ने पर्याप्त मात्रा में नए नोट बैंकों तथा एटीएम में पहुंचने से पहले नकद निकासी की सीमा तय कर दी थी। जैसे-जैसे नए नोटों की आपूर्ति तथा अर्थव्यवस्था में उनका प्रचलन बढ़ता जा रहा है, आर.बी.आई. नकद निकासी पर लगाई गई सीमाओं में ढील देता जा रहा है तथा 13 मार्च से इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News