गर्मी की छुट्टी मनाने वालों के लिए मोदी का बड़ा गिफ्ट!

Thursday, Apr 27, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में गर्मी की छुट्टी मनाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि यदि आप गोवा,केरला या लेह में छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं और आपने अपने छुट्टी के बजट में  हवाई खर्च को भी शामिल किया है तो आपकी जेब पर अब इसका ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा क्योंकि देश में हवाई यात्रा अब आपको टैक्सी से भी सस्ती पड़ेगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सस्ती हवाई सेवा ( 2500 रूपए प्रति घंटा) के हिसाब से भारत में प्रति किलोमीटर हवाई यात्रा अब महज 2.77 रूपए के हिसाब से उपलब्ध होगी। देश में इस समय टैक्सी का औसतन किराया पांच रूपए प्रति किलोमीटर है। एक हवाई जहाज एक घंटे में औसतन 900 कोलीमीटर की दूरी तय करता है। इस लिहाज से 2500 रूपए की हवाई यात्रा आपको करीब  2.77 रूपए प्रति किलोमीटर में पड़ेगी यानी आप करीब पौने तीन सौ रूपए में 100 किलोमीटर हवाई सफर तय करेंगे जबकि टैक्सी का सफर इस से कहीं अधिक महंगा पड़ेगा।

इस से पहले भी सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध करवाने में भारत पहले नंबर पर है। फिलहाल भारत में 100 किलोमीटर हवाई  यात्रा के लिए 3.25 डालर अदा करने पड़ते हैं जबकि इस मामले में मलेशिया दुसरे नंबर पर है। आंकड़ों के अनुसारः 
- भारत: $ 3.25
-मलेशिया: $ 3.78
-रूस: $ 5.88
-पुर्तगाल: $ 6.71
-इंडोनेशिया: $ 6.84
-अज़रबैजान: $ 6.93
-दक्षिण अफ्रीका: $ 7.33
-अल्जीरिया: $ 7.67
-फिलीपींस: $ 7.76
-स्वीडन: $ 8.06

Advertising