बैंकिंग सेक्टर में मोदी सरकार का बड़ा बदलाव, 4 बैंकों के मर्जर की तैयारी

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोदी सरकार बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है। सरकार मेगा मर्जर के प्लान पर काम कर रही है। जिसके तहत आईडीबीआई, ओबीसी, सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जा सकता है। ऐसा होने पर यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरा बड़ा बैंक बन जाएगा। 
PunjabKesari
 बैंकों की वित्तीय हालत सुधारने में मिलेगी कामयाबी 
2018 में इन चारों बैंकों को कुल मिलाकर करीब 22 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ऐसी स्थिति में बैंकों की हालत सुधारने में कामयाबी मिलेगी और साथ ही कमजोर बैंकों की वित्तीय हालत में भी सुधार हो सकेगा। इन चारों बैंकों के मर्जर के बाद तैयार होने वाले नए बैंक की कुल संपत्ति 16.58 लाख करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इतनी बड़ी एसेट के साथ नया बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। वहीं मर्जर के बाद नया बैंक अपनी संपत्ति आसानी से बेच सकेगा और घाटे की भरपाई की प्रक्रिया को शुरू हो सकेगी। 
PunjabKesari
कर्मचारियों की छंटनी में भी होगी आसानी 
वहीं इस मेगा मर्जर से खस्ताहाल सरकारी बैंकों के हालात सुधारेंगे। कमजोर बैंक अपने एसेट बेच पाएंगे और कर्मचारियों की छंटनी में भी आसान होगी। सूत्रों के अनुसार सरकार लिहाजा केंद्र सरकार इस बैंक में लगभग 51 फीसदी तक की हिस्सेदारी किसी निजी कंपनी को बेचने की भी तैयारी कर रही है। इस बिक्री से केंद्र सरकार को लगभग 9 से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने में भी मदद मिलेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News