मोबाइल कंपनियों ने कहा: पैनिक बटन के समय सीमा बढाएं

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2016 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगाने की समय सीमा बढाकर एक अप्रैल 2017 की जाए। कंपनियों का कहना है कि सार्वभौम आपात नंबर 112 अभी परिचालन में नहीं है इसलिए वे इस फीचर का परीक्षण नहीं कर पा रही हैं।

इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने इस बारे में दूरसंचार सचिव जे एस दीपक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा,‘ उद्योग जगत तैयारी कर रहा है लेकिन वह 112 पर परीक्षण नहीं कर पा रहा जो कि खराब बात है और बिना जांच के आगे बढऩा मुमकिन नहीं है।’

पत्र में दावा किया गया है कि मोबाइल सेवा प्रदाताओं के स्तर पर भी कमी देखने को मिल रही है क्योंकि परीक्षण के दौरान ज्यादातर कंपनियों कॉल को 112 से कनेक्ट नहीं करती जबकि अनेक नेटवर्क इस नंबर को पहचानने से भी इनकार किया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने अधिसूचित किया है कि एक जनवरी 2017 से भारत में बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में ‘पैनिक बटन’ अनिवार्य होगा। इसकी मदद से फोनधारक एक बटन दबाकर ही आपात काल कर सकेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News