MobiKwik करेगा 300 करोड़ का निवेश

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक ने वर्ष 2017 में उपयोगकर्ताओं की संख्या में तीन गुना बढ़ौतरी करने के उद्देश्य से 300 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ही लॉयल्टी प्रोग्राम ‘सुपर कैश’ शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी के उपाध्यक्ष (विकास) दमन सोनी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मोबिक्विक के अभी पांच करोड़ उपयोगकर्ता हैं और इस वर्ष इसको बढ़ाकर 15 करोड़ करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुपर कैश शुरू किया जा रहा है जिसके तहत ग्राहकों को मोबिक्विक के जरिए भुगतान स्वीकार करने वाली कंपनियों को एक निश्चित राशि का भुगतान करने पर ग्राहक के वॉलेट में सुपर कैश दिया जाएगा और उसके उपयोग पर छूट दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 13 लाख दुकानदार और 1.5 करोड़ ग्राहक मोबिक्विक से जोड़े गए हैं। अभी मोबिक्विक से भुगतान स्वीकार करने वालों की संख्या 14 लाख है जिसे बढ़ाकर 50 लाख करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए चालू वर्ष की पहली तिमाही में 13 शहरों में कार्यालय शुरू किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मोबिक्विक पर ऋण और निवेश जैसी वित्तीय सेवाएं शुरू करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल भुगतान को दिए जा रहे बढ़ावे से वॉलेट से भुगतान भी बढ़ा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News