बाजार में मिलाजुला कारोबार, सैंसेक्स 33700 का पार बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार ने कारोबार के दौरान आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,478.10 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ, तो सैंसेक्स 33811.56 का नया हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा। लेकिन आखिरी घंटे में बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी। आखिरी घंटे में खासतौर से बैंकिंग शेयरों में काफी दबाव रहा जिसने बाजार को नीचे खींचा। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 45.63 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर नया रिकॉर्ड बनाकर 33,731.19 पर और निफ्टी 0.70 अंक यानि 0.01 फीसदी गिरकर 10,451.80 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी 
बैंकिंग शेयरों के अलावा कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,570 के करीब बंद हुआ है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑटो, आईटी और पी.एस.यू. बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। बी.एस.ई. का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 8.6 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3 फीसदी का उछाल 
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। कंपनी 10 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस इश्यू देने पर विचार कर सकती है। इस खबर से कंपनी का स्टॉक 3.10 फीसदी बढ़कर 1372.50 के हाई पर पहुंच गया

टॉप गेनर्स
ओ.एन.जी.सी., टाटा मोटर्स, सिप्ला, एम.एंड.एम, भारती इंफ्राटेल

टॉप लूजर्स
आइडिया सेल्युलर, एच.पी.सी.एल., यू.पी.एल., बी.पी.सी.एल., सन फार्मा, एन.टी.पी.सी., भारती एयरटेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News