छोटे उद्योगों को जल्द भुगतान करें मंत्रालय: सीतारमण

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सभी मंत्रालयों को पूंजीगत व्यय बढ़ाने तथा छोटे उद्योगों का बकाया भुगतान जल्द चुकाने का निर्देश दिया। सीतारमण ने प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों और वित्तीय सलाहकारों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। यह बैठक चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल पूंजीगत व्यय और तीसरी तथा चौथी तिमाही में संभावित पूंजीगत व्यय की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रालयों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के उद्योगों का बकाया भुगतान शीघ्र से शीघ्र करने को कहा गया है। अगले कुछ दिनों में छोटे उद्योगों का बकाया चुकाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

छोटे उद्योगों के विकास के लिए पूंजी की उपलब्धता एक प्रमुख समस्या मानी जा रही है। कई छोटे उद्योग कार्यशील पूंजी की कमी के कारण भारी संकट का सामना कर रहे हैं। इससे पहले हाल में वित्त मंत्री ने कहा था कि छोटे उद्योगों की भुगतान की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा। छोटे उद्योगों को रोजगार सृजन का मुख्य जरिया माना जाता है। सीतरमण ने बैठक में चालू वित्त वर्ष के पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को भी पूरा करने पर जोर दिया। इसके लिए सभी मंत्रालयों की भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News