ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों पर मंत्रालय का सख्त रुख, पाबंदी लगाने की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 10:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को एक कड़ा कदम उठाया। मंत्रालय ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की, जिसमें आनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के विज्ञापन दिखाना बंद करने को कहा गया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में सट्टेबाजी और जुआ अवैध हैं और उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय और सामाजिक-आर्थिक जोखिम पैदा करते हैं। इसलिए आनलाइन विज्ञापन मध्यस्थों और प्रकाशकों सहित सोशल मीडिया को भारत में ऐसे विज्ञापन प्रदर्शित नहीं करने या भारतीय दर्शकों के लिए ऐसे विज्ञापनों को लक्षित नहीं करने की सलाह दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News