सोने में मामूली बढ़त, क्रूड पर दबाव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 09:10 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में भंडार में थोड़ी कमी की उम्मीद के चलते क्रूड में अच्छी तेजी देखने को मिली है। हालांकि, अब ऊपरी स्तरों पर दबाव नजर आ रहा है। फिलहाल नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.5 फीसदी फिसलकर 46.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव भी 0.5 फीसदी गिरकर 49.4 डॉलर पर आ गया है।

डॉलर में मजबूती के चलते सोना 7 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1220.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.3 फीसदी लुढ़ककर 16 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
PunjabKesari
कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (जुलाई वायदा
खरीदें- 3020 रुपए
स्टॉपलॉस- 2970 रुपए
लक्ष्य- 3080 रुपए

निकेल एम.सी.एक्स. (जुलाई वायदा)
बेचें- 609.8 रुपए
स्टॉपलॉस- 617 रुपए
लक्ष्य- 596 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News