खनिज उत्पादन सूचकांक अक्तूबर में 1.1 प्रतिशत गिरा

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्तूबर में खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 1.1 प्रतिशत गिर गया और इस महीने उत्पादित खनिज का कुल मूल्य 19,359 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘अक्तूबर 2016 में खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक अक्तूबर 2015 के मुकाबले 1.1 प्रतिशत कम रहा है।’’  

बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-अक्तूबर अवधि में इस क्षेत्र की कुल वृद्धि पिछले साल के मुकाबले 0.2 प्रतिशत कम रही है। अक्तूबर 2016 में परमाणु एवं सूक्ष्म खनिजों समेत उत्पादित खनिजों की कुल कीमत 19,359 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News