Midcap शेयरों ने दिया बेहतर रिटर्न

Thursday, Jan 26, 2017 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः बीएसई के मिडकैप सूचकांक ने पिछले साल निवेशकों को लगभग 8 प्रतिशत का प्रतिफल दिया और इस लिहाज से उन्होंने ब्लूचिप व छोटे शेयरों को पछाड़ दिया। बीएसई का 30 शेयर आधारित सैंसेक्स 2016 में 500 से अधिक अंक चढ़कर 26,626.46 अंक पर बंद हुआ।

आलोच्य वर्ष में मिडकैप इंडेक्स 888.26 अंक या 7.97 प्रतिशत चढ़कर 12,031.34 अंक रहा जबकि ब्लूचिप सैंसेक्स 508.92 अंक या 1.94 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं आलोच्य अवधि में स्मालकैप इंडेक्स सिर्फ 209.42 अंक चढ़ा। सैंसेक्स फरवरी में 22,494.61 अंक तक टूटा लेकिन सितंबर में 29,077.28 की उंचाई को छू गया। हालांकि, इसमें तेजी का यह क्रम बना नहीं रह सका।

Advertising