होंडा सिटी ने मारी बाजी, सिआज को पछाड़कर बनी नंबर वन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 12:22 AM (IST)

नई दिल्लीः होंडा की मिड साइज कार सेडान सिटी बिक्री के मामले में साल 2017 में नंबर वन पर पहुंच गई है। भारतीय कार बाजार में दो दशकों से अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाली होंडा की इस कार ने ये खिताब अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी सीआज और हुंडई वेर्ना को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है।

साल 2017 के अंत तक होंडा सिटी ने लगभग 62,573 यूनिट करें बेचीं। इसके अनुपात में मारुति सुजुकी ने सीआज की लगभग 62,000 कारें बेचीं। जबकि हुंडई वेरना इनकी आधी लगभग 30,000 यूनिट ही बेच सका। दरअसल, हुंडई की ये कार पहली तिमाही के बाद मार्केट में आई थी।

पिछले साल भारत में होंडा कारों की ज्यादा मांग होने से इसकी बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा हुआ। इस सेगमेट में कुल 1,78,755 यूनिट कारों की बिक्री हुई, जिसमें होंडी सिटी का 35% योगदान रहा। अगर संख्या की बात इसकी 62,573 कारों की बिक्री हुई। 

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ योचिइरो उने ने कहा है कि साल 2017 भारत में होंडा कारों के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा, " मैं हमारी कारों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाने के लिए ग्राहकों को धन्यवाद देता हूं। एचसीआईएल ने 2017 के दौरान सभी क्षेत्रों में हमारे सभी उत्पादों को सराहा है, खासकर होंडा सिटी और डब्लूआर-वी को।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News