माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, कामकाज ठप होने पर यूजर्स ने उड़ाया मजाक
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 04:03 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः दुनियाभर के कंप्यूटर और लैपटॉप सिस्टम का विंडोज चलाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से सैंकड़ों देशों पर असर पड़ा है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित तमाम देशों की बैंकिंग, एयरलाइंस सेवाएं ठप हो गई हैं। गुरुवार शाम 6 बजे सर्वर में दिक्कत आने के बाद से ही लोग परेशान हैं। एक आंकड़े में बताया गया है कि 59 फीसदी यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा है और उन्हें लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। 22 फीसदी एप और 19 फीसदी वन ड्राइव सेवाओं के इस्तेमाल में भी दिक्कत आ रही है। आउटेज ने माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और ऑफिस 265 की सेवाओं पर दुनियाभर में असर डाला है।
एयरलाइंस की दिक्कत के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई। तमाम यूजर्स ने अपने हिसाब से कंपनी की इस समस्या पर तंज कसा। कोई एक दिन की ज्यादा छुट्टी मिलने पर माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद कर रहा तो कोई अपना काम ठप होने की वजह से परेशान होकर तंज कस रहा है।
शुक्रवार को ही शुरू हो गया वीकेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी वीकेंड थैंक यू’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कॉरपोरेट कंपनियों के कर्मचारी उस एक आदमी को धन्यवाद कर रहे हैं, जिसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट में यह दिक्कत आई है।’ एक यूजर ने एक नीले व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘अभी हर कंपनी का आईटी विभाग ऐसा ही दिख रहा है।’
एक्स पर यूजर ने कमेंट किया, ‘माइक्रोसॉफ्ट ब्लू स्क्रीन इश्यू आने के बाद मैं अपने बॉस के पास जाकर बोला- आपने जो काम असाइन किया है, मैं उसे पूरा करना चाहता हूं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कतों ने स्कैमर्स के साथ प्रैंक कर दिया।'