माइक्रोसॉफ्ट के CIO ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका की दिग्गज सॉफ्टेवयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) जिम डुबोइस ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार  वह 2013 में माइक्रोसॉफ्ट के CIO बने डुबोइस 1993 से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने कई भूमिकाओं में अपनी सेवाएं दीं। माइक्रोसॉफ्ट के वरिष्ठ कर्मचारी कर्ट डेल्बेन मुख्य डिजिटल अधिकारी (CDO) के रूप में डुबोइस की जगह लेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में 4,000 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट अपने क्लाउड व्यापार के प्रसार पर अपना पूरा ध्यान लगाने के उद्देश्य से कर्मचारियों की संख्या में कटौती करना चाहती है। कंपनी के कुल कर्मचारियों में से यह कटौती 10 प्रतिशत से भी कम है। माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड और सर्वर सेवाओं के राजस्व में हाल के समय में तेजी आई है जहां कंपनी के सर्वर उत्पादों और क्लाउड सेवाओं के रेवेन्यू में 15 प्रतिशत का उछाल आया है, वहीं उद्योग जगत को क्लाउड सेवाएं देने के लिए स्थापित 'माइक्रोसॉफ्ट अजूरे' के रेवेन्यू में हाल की तिमाही में 93 प्रतिशत का उछाल आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News