वोडाफोन और आइडिया मर्जर प्रकिया हुई तेज

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनाने के सपने को पूरा करने की प्रकिया तेज हो गई है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए वोडाफोन और आइडिया मर्जर दोनों कंपनियों ने मर्जर की स्कीम को मंजूरी के लिए टेलीकॉम विभाग को अर्जी दी है। इस स्कीम को टेलीकॉम विभाग से 45-60 दिन में हरी झंडी मिल सकती है। मर्जर के लिए दोनों कंपनियों को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम वापस करना होगा। बता दें कि 12-16 सर्किल में दोनों कंपनियों के पास तय मात्रा से ज्यादा स्पेक्ट्रम है। स्पेक्ट्रम की अनुमानित कीमत करीब 18,000 करोड़ रुपये है। मर्जर से पहले कंपनियों को अपने पुराने बकाये भी चुकाने होंगे।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News