Mercedes Benz ने भारत में उतारी ई-क्लास 220डी सेडान ,जानिए फीचर

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्‍ली: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज भारत में अपनी नई ई-क्लास 220 डी-सेडान कार को उतारा। इस कार की पुणे में एक्स-शो रूम कीमत 57.14 लाख रुपए होगी। 

PunjabKesari
माना जा रहा है कि मर्सिडीज अपने सी क्‍लास और जी.एल.ए. मॉडल में भी इसी इंजन का प्रयोग कर नई कारें लांच करेगी। यह 4-सिलेंडर वाला इंजन 194 पी.एस. की पावर और 400 एन.एम. का टॉर्क देगा। यह इंजन 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कंपनी के मुताबिक इस कार की टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है। रफ्तार की बात करें तो यह 0 से 100 की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकंड में हासिल कर लेती है।
PunjabKesari
Mercedes Benz ने अगली पीढ़ी की ई-क्‍लास को लंबे व्‍हीलबेस के साथ इस साल फरवरी में लांच किया था। अभी कंपनी ने E 220 d की कीमतों की घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर इस श्रेणी की दो कारों की बात की जाए तो E 200 की भारत में कीमत 56.15 लाख रुपए है। E 350 d की कीमत 69.47 लाख रुपए है। ऐसे में E 220 d की कीमत कंपनी 60 लाख रुपए के करीब रख सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News