मर्सीडीज बेंज इंडिया की बिक्री 22% बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्लीः जर्मन की लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज की भारतीय बाजार में बिक्री 2017-18 में 22.5 प्रतिशत बढ़कर 16,236 वाहन रही। कंपनी के बयान में कहा गया है कि 2016-17 में उसने 13,259 वाहन बेचे थे। वहीं जनवरी मार्च की अवधि में कंपनी ने 24.8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 4556 वाहन बेचे।

मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांद फोल्गर ने कहा है, "2018 की शुरूआत सकारात्मक रही हालांकि पहली तिमाही में बिक्री में बढ़ोतरी की वजह ग्राहकों द्वारा शुल्क वृद्धि को देखते हुए बिक्री पहले किया जाना है।" उल्लेखनीय है कि सरकार ने बजट 2018-19 में पूरी तरह बनने बनए वाहनों पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News