मर्सिडीज बैंज इंडिया की जून तिमाही में रिकार्ड बिक्री

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मॢसडीज बैंज ने अप्रैल-जून तिमाही में 3,521 कारों की किसी एक तिमाही में अब तक की सबसे बेहतर बिक्री होने का दावा किया है। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में हुई बिक्री के मुकाबले कम्पनी ने 18 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है।

कम्पनी ने पिछले साल अप्रैल-जून अवधि में 2,975 वाहनों की बिक्री की थी। कम्पनी ने इस साल जनवरी से जून अवधि में रिकार्ड 7,171 वाहनों की बिक्री की है जो एक साल पहले की इसी अवधि में बिक्री हुए 6,597 वाहनों के मुकाबले 8.7 प्रतिशत अधिक है। मर्सिडीज बैंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सी.ई.ओ. रोलैंड फाल्गेर ने कहा, ‘‘भारत के लग्जरी कार बाजार में हमने अपने नेतृत्व की स्थिति बनाए रखी है। इस बिक्री से हमारी ग्राहक केन्द्रित बिक्री रणनीति को और मजबूती मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News