बढ़ती मांग के कारण मेंथा तेल वायदा कीमतों में मामूली तेजी

Friday, Nov 11, 2016 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के बीच कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज मेंथा तेल की कीमत 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 925.10 रुपए प्रति किग्रा हो गई।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र चंदौसी से सीमित आवक के बाद स्टॉक कम रहने से भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ।

एम.सी.एक्स. में मेंथा तेल के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.10 रुपए अथवा 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 925.10 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 176 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार से मेंथा तेल के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 6.80 रुपए अथवा 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 935 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 66 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढऩे के कारण वायदा कारोबार में मेंथा तेल कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

Advertising