कोविड-19: बाजार में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए किए गए उपाय 24 सितंबर तक अमल में रहेंगे

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कहा कि बाजार उतार-चढ़ाव से निपटने के लिये किये गये उपाय 24 सितंबर तक जारी रहेंगे। कोविड-19 महामारी संबंधित स्थिति की समीक्षा के बाद नियामक ने यह बात कही।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बाजार (सेबी) ने महामारी को देखते हुए मार्च में बाजार में उतार-चढ़ाव रोकने के इरादे से व्यवस्थित कारोबार और निपटान के लिये कई कदम उठाये। इसमें सभी वायदा एवं विकल्प अनुबंधों में कारोबार की सीमा की समीक्षा शामिल है। व्यस्थित व्यापार के अलावा इन उपायों का मकसद प्रभावी तरीके से जोखिम प्रबंधन, कीमत खोज और बाजार में भरोसा बनाये रखना है।

नियामक ने बुधवार को कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी संबंधी स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया है कि सेबी की 20 मार्च, 2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिये जो उपाय किये गये थे, वे 24 सितंबर, 2020 तक प्रभाव में बने रहेंगे।’ सेबी ने कहा कि शेयर बाजार और क्लीयरिंग कॉरपोरेशन बाजार प्रतिभागियों के लिये इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी करेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News