देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी के MD ने ली सिर्फ 1 रुपए की सैलरी!

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 11:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी  दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी ने वित्त वर्ष 2018-19 में सिर्फ 1 रुपए की सैलरी ली है। उन्होंने अपनी 99 फीसदी सैलरी छोड़ दी है। इस प्रकार वह फार्मा सेक्टर में सबसे कम सैलरी लेने वाले सीईओ बन गए हैं।
PunjabKesariपिछले साल लिया था 3.36 करोड़ रुपए का वेतन
वित्त वर्ष 2017-18 में सांघवी ने 3.36 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज लिया था। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 में कैडिला हेल्थकेयर के एमडी शर्विल पटेल का सालाना पैकेज 25 करोड़ रुपए, ल्यूपिन के एमडी निलेश गुप्ता का सालाना पैकज 1.9 करोड़ रुपए और डॉ. रेड्डीज लेबारेटरीज के एमडी एवं सीईओ जीवी प्रसाद का सालाना पैकेज 12.38 करोड़ रुपए का था।
PunjabKesariसुधीर वालिया ने भी नहीं ली सैलरी
कंपनी को 31 मार्च, 2019 तक के वित्त वर्ष में 2.62 लाख रुपए का फायदा मिला है। इसमें हाउस रेंट एलाउंस, लीव ट्रैवल असिस्टेंस, मेडिकल रीइम्बर्समेंट, पीएफ आदि शामिल हैं। उनके साले (ब्रदर-इन-लॉ) और कंपनी के को-प्रोमोटर सुधीर वालिया ने भी वित्त वर्ष 2019 में सैलरी नहीं ली। इनकी भी सैलरी सांघवी के बराबर थी। इस साल मई में वालिया ने कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वह कंपनी के नॉन-प्रमोटर, नॉन-एग्जिक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बने रहेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News