एमसीएक्स सररफा- सोने-चांदी में नरमी

Friday, Jan 15, 2021 - 06:01 PM (IST)

मुंबईः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद मजबूत डॉलर के दबाव में शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 64 रुपए यानी 0.13 प्रतिशत की नरमी के साथ 49,157 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना मिनी भी 49 रुपए लुढ़ककर 49,189 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। 

चांदी 1,068 रुपए यानी 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,615 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 1,041 रुपए फिसलकर 65,624 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 1,853.81 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,853.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.43 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

jyoti choudhary

Advertising