कार बाजार में Maruti का दबदबा कायम, आल्टो को पीछे छोड़ा

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी की हैचबैक स्विफ्ट अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल रहा है। स्विफ्ट ने मारुति की ही आल्टो को पीछे छोड़ दिया है। घरेलू बाजार में यात्री कार बाजार में मारुति का दबदबा कायम है। सबसे अधिक बिकने वाले 10 कार मॉडलों में से सात मारुति के बेड़े से ही हैं। शेष तीन कारें देश की एक अन्य प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की हैं।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में स्विफ्ट की बिक्री 23,802 इकाई की रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इस वाहन की बिक्री 15,661 इकाइयों की रही थी। यानी स्विफ्ट की बिक्री में 51.98 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही आल्टो दूसरे स्थान पर आ गई है। समीक्षाधीन महीने में आल्टो की बिक्री 22,549 इकाइयों की रही, जो पिछले साल के समान महीने के 16,583 के आंकड़े से 35.97 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल, 2016 में आल्टो पहले नंबर पर थी, जबकि स्विफ्ट दूसरे स्थान पर।

तीसरे नंबर पर भी मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,530 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल बलेनो 9,562 के आंकड़े के साथ आठवें स्थान पर थी। मारुति की वैगन आर 16,348 इकाइयों के साथ चौथे नंबर रही। पिछले साल यह 15,323 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर थी। हुंइई मोटर की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई 20 पांचवें स्थान पर कायम रही है। माह के दौरान आई20 की 12,668 इकाइयों की बिक्री हुई। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 11,147 इकाई का था। इसी कंपनी की ग्रैंड आई 10 12,001 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इस मॉडल की 9,840 इकाइयां बेची थीं। मारुति की विटारा ब्रेजा 10,653 इकाई के साथ सातवें स्थान पर और हुंडई की क्रेटा 9,213 इकाई के साथ आठवें स्थान पर रही। मारुति सुजुकी की टैक्सी खंड की डिजायर टूर 8,606 इकाइयों के साथ नौवां सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रही। सेलेरियो हैचबैक 8,425 इकाइयों के आंकड़े के साथ दसवें स्थान पर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News