Maruti Suzuki की सेल्‍स मई में 26% बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 12:43 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या (एमएसआई) की मई महीने की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मई 2018 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 1,72,512 यूनि‍ट्स रही जबकि‍ एक साल पहले यह आंकड़ा 1,36,962 यूनि‍ट्स का था। वहीं, कंपनी की डोमेस्‍टि‍क सेल्‍स सालाना आधार पर 24.9 फीसदी बढ़कर 1,63,200 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ मई 2017 में 1,30,676 यूनि‍ट्स थी। 

छोटी कारों की सेल्‍स गि‍री
मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या ने कहा कि‍ मि‍नी सेगमेंट कारों जैसे आल्‍टो और वैगनआर की सेल्‍स 3.1 फीसदी गि‍रकर 37,864 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ मई 2017 में 39,089 यूनि‍ट्स थी। वहीं, कॉम्‍पैक्‍ट कारों जैसे स्‍वि‍फ्ट, डीजायर और बलेनो की सेल्‍स में 50.8 फीसदी बढ़कर 77,263 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ पि‍छले माह 51,234 यूनि‍ट्स थी।  

एसयूवी की सेल्‍स बढ़ी 
मि‍ड-साइज्‍ड सेडान शि‍आज की सेल्‍स में 14.8 फीसदी की गि‍रावट रही। शि‍आज की सेल्‍स 4,024 यूनि‍ट्स रही। वहीं, यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल्‍स जैसे अर्टि‍गा, एस-क्रॉस और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी वि‍टारा ब्रीजा की सेल्‍स 13.4 फीसदी बढ़कर 25,629 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ एक साल पहले 22,608 यूनि‍ट्स थी।  

वैन जैसे ओम्‍नी और ईको की सेल्‍स 32.7 फीसदी बढ़कर 16,717 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ पहले 12,593 यूनि‍ट्स थी। मई में कंपनी का एक्‍सपोर्ट 48.1 फीसदी बढ़कर 9,312 यूनि‍ट्स पर पहुंच गया जोकि‍ एक साल पहले 6,286 यूनि‍ट्स था। कंपनी ने कहा कि‍ उनके एलसीवी सुपर कैरी की सेल्‍स 297.9 फीसदी बढ़कर 1,703 यूनि‍ट्स पर पहुंच गई जोकि‍ पहले 428 यूनि‍ट्स थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News