जुलाई में मारुति सुजुकी की बिक्री में आई गिरावट, Alto और WagonR की सेल घटने का असर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के मुताबिक कॉम्पेक्ट सेग्मेंट को छोड़ बाकी अधिकतम सेग्मेंट में जुलाई के दौरान बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।

PunjabKesari

Ciaz की बिक्री 99% घटी
मारुति के लिए जुलाई में सबसे खराब प्रदर्शन सियाज कार का रहा है, सियाज की बिक्री में 99 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल जुलाई में मारुति सुजुकी ने सिर्फ 48 Ciaz गाड़ियां बेची हैं जबकि पिछले साल जुलाई के दौरान 6377 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

PunjabKesari

Alto और WagonR का भी खराब प्रदर्शन
सियाज के साथ मारुति सुजुकी के लोकप्रिय मॉडल अल्टो और वैगनआर की बिक्री में भी जुलाई के दौरान कीं देखने को मिली है। अल्टो और वैगनआर के सेग्मेंट में जुलाई के दौरान लगभग 11 फीसदी कम गाड़ियां बिकी हैं, कुल 37710 गाड़ियो की बिक्री हो पाई है जबकि पिछले साल जुलाई के दौरान इस सेग्मेंट में 42310 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। 

PunjabKesari

ऐसी रही कुल बिक्री
कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने इस साल जुलाई में 1,64,369 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि पिछले साल 1,65,346 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। वित्त वर्ष 2018-19 के शुरुआती 4 महीने यानि अप्रैल से जुलाई 2018 तक कंपनी कुल 6,54,848 गाड़ियां बेच चुकी है जबकि पिछले साल समान अवधि में 5,59,917 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News