Maruti Suzuki का प्रॉफिट 60% बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का शुद्ध एकल मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 60.20 प्रतिशत बढ़कर 2,398 करोड़ रुपए पर पहुँच गया है। कंपनी ने आज बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा 1,497 करोड़ रुपए रहा था। 

कंपनी की कुल एकल आय आलोच्य तिमाही के दौरान पिछले वित्त वर्ष के 16,173.30 करोड़ रुपए से 30.52 फीसदी बढ़कर इस वित्त वर्ष में 21,109.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी ने कुल 4,18,470 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18.40 फीसदी अधिक है। इस दौरान उसका निर्यात भी 17.90 प्रतिशत बढ़कर 35,440 इकाई हो गया है।
 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News