मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 48% घटकर 1,042 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 47.82 प्रतिशत घटकर 1,041.8 करोड़ रुपए रह गया। इस गिरावट का मुख्य कारण मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी और उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 1,996.7 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। परिचालन से एकीकृत राजस्व तीसरी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 23,253.3 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 23,471.3 करोड़ रुपए था।

तीसरी तिमाही में कुल वाहन बिक्री 13.1 प्रतिशत घटकर 4,30,668 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,95,897 इकाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News