मारुति सुजुकी का एकीकृत शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6% घटकर 1,241 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 6.14 प्रतिशत घटकर 1,241.1 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिए प्रति शेयर 45 रुपए लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 1,322.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

हालांकि कंपनी की बिक्री आय आलोच्य तिमाही में 33.58 प्रतिशत बढ़कर 22,959.8 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2019-20 की चौथी तिमाही में 17,187.3 करोड़ रुपए थी। कंपनी के वाहनों की बिक्री चौथी तिमाही में 27.8 प्रतिशत बढ़कर 4,92,235 इकाई रही। मारुति सुजुकी के वाहनों की घरेलू बिक्री 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 26.7 प्रतिशत बढ़कर 4,56,707 इकाई रही। वहीं निर्यात 35,528 इकाई रहा। 

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 22.69 प्रतिशत घटकर 4,389.1 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले 2019-20 में यह 5,677.6 करोड़ रुपए था। कंपनी की बिक्री आय आलोच्य वित्त वर्ष में 66,571.8 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2019-20 में 71,704.8 करोड़ रुपए थी। मारुति सुजुकी ने कहा कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 45 रुपए प्रति शेयर (5 रुपए के अंकित मूल्य के शेयर पर) लाभांश देने की सिफारिश की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News