मारुति सुजुकी का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 02:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही में 26.91 प्रतिशत बढ़कर 1,975.3 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 1,556.4 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री 21,810.7 करोड़ रुपए रही जो कि 2017-18 की इसी तिमाही में 19,374.1 करोड़ रुपए थी। मारुति ने कहा कि दोनों आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि एक जुलाई 2017 से लागू नई कर प्रणाली के बाद से समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से आय जीएसटी के दायरे में है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति ने 4,90,479 कारें बेची। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 24.3 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 25.9 प्रतिशत बढ़कर 4,63,840 इकाई रही। उसने 26,639 वाहनों का निर्यात किया। कंपनी ने कहा कि इस अवधि में विज्ञापन खर्च कम रहने से परिचालन मार्जिन में सुधार हुआ लेकिन वस्तुओं की प्रतिकूल कीमतों से इसमें थोड़ी कमी आई।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News