Maruti Suzuki का उत्पादन सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़ा

Thursday, Oct 08, 2020 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का कुल उत्पादन सितंबर में 25.63 प्रतिशत बढ़कर 1,66,086 इकाई रहा। कंपनी ने बुधवार को इस संबंध में शेयर बाजार को जानकारी दी। पिछले साल सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 1,32,199 इकाई का उत्पादन किया था। इस दौरान कंपनी का यात्री वाहन उत्पादन 1,61,668 इकाई रहा। यह पिछले साल की इसी अवधि के 1,30,264 वाहन के मुकाबले 24.1 प्रतिशत अधिक है।

वहीं कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों का उत्पादन 30,492 इकाई रहा। वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन 90,924 इकाई रहा। वहीं यूटिलिटी वाहन जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 का उत्पादन 26,648 वाहन रहा। कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन इस दौरान 4,418 इकाई रहा।

rajesh kumar

Advertising