मारुति सुजुकी ने दिया बड़ा झटका, इसी महीने बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें

Wednesday, Apr 06, 2022 - 12:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कारें महंगी होने वाली हैं। कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह बढ़ती इनपुट कॉस्ट के कारण इस महीने अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। मारुति सुजुकी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले एक साल में इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए, कंपनी के लिए यह अनिवार्य हो गया है कि इन अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर प्राइस हाइक के माध्यम से दिया जाए। हमने अप्रैल, 2022 में कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।

हालांकि, कंपनी ने प्रस्तावित प्राइस हाइक का खुलासा नहीं किया। इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के कारण मारुति पहले ही जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुकी है। कंपनी घरेलू बाजार में ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस (S-Cross) तक कई मॉडल बेचती है।

मार्च में मारुति की बिक्री घटी
मार्च महीने में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री में गिरावट आई है। मार्च में कंपनी की घरेलू बिक्री 7 फीसदी घटकर 1,43,899 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,55,417 इकाई थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 13 फीसदी की वृद्धि के साथ पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 16,52,653 इकाइयों की बिक्री की है।

jyoti choudhary

Advertising