Maruti Suzuki का मुनाफा 1556 करोड़ रुपए बढ़ा, आय में 16.4% इजाफा

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.4 फीसदी बढ़कर 1556 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1491 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 16.4 फीसदी बढ़कर 19,777 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 16996 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 2215 करोड़ रुपए से बढ़कर 2331 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 13.5 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी रहा है।
PunjabKesari
Dr. Reddy's का मुनाफा 56.6% घटा
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में डॉ रेड्डीज का मुनाफा 56.6 फीसदी घटकर 66.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में डॉ रेड्डीज का मुनाफा 153.5 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में डॉ रेड्डीज की आय 3 फीसदी बढ़कर 3320 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में डॉ रेड्डीज की आय 3234 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में डॉ रेड्डीज का एबिटडा 398 करोड़ रुपए से घटकर 340 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में डॉ रेड्डीज का एबिटडा मार्जिन 12.3 फीसदी से घटकर 10.1 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News