मारुति की बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 1.6% घटी, मिनी कारों की सेल में 55% कमी

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की बिक्री मार्च महीने में 1.6% घटकर 1,58,076 यूनिट रह गई। पिछले साल मार्च में कंपनी ने 1,60,598 कारें बेची थीं। मार्च 2018 के मुकाबले मार्च 2019 में यह गिरावट आई है। पिछले महीने 16,826 मिनी गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल मार्च में 37,511 गाड़ियां बिकी थीं। मिनी कारों में अल्टो भी शामिल है।

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 12.3% इजाफा
मारुति के कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री में 19.8% का इजाफा हुआ है। मार्च 2018 की 68,885 यूनिट के मुकाबले इस साल मार्च में 82,532 गाड़ियों की बिक्री हुई। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरिओ, इगनिस, बलेनो और डिजायर गाड़ियां शामिल हैं।

सेडान सिआज की बिक्री में कमी आई है। मार्च में इसकी 3,672 यूनिट बिकीं। पिछले साल मार्च के महीने में कंपनी ने 4,321 गाड़ियां बेची थीं। हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी वाहनों (ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा) की बिक्री में 12.3% का इजाफा हुआ है। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष (2018-19) में कंपनी ने कुल 18,62,449 वाहन बेचे। यह 2017-18 में 17,79,574 के मुकाबले 4.7% ज्यादा है। कंपनी ने बताया है कि सालाना आधार पर मार्च में एक्सपोर्ट 12.9% कम हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News