सेमीकंडक्टर की कमी के कारण मारुति का सितंबर में प्रोडक्शन 51% घटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी का सितंबर 2021 में कुल यात्री वाहन का उत्पादन 77,782 गाड़ियां रहा, जो सितंबर 2020 में बनाई गई गाड़ियों 161,668 से काफी कम है। सेमीकंडक्टर की वैश्किव किल्लत के चलते मारुति सुजुकी ने सितंबर के दौरान उत्पादन में 51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। देश में अग्रणी ऑटो निर्माता ने पिछले महीने 81,278 गाड़ियों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले की अवधि में 166,086 गाड़ियों का उत्पादन किया था।

ऑटो कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने सितंबर 2021 के दौरान कुल 47,884 पैसेंजर कारों का उत्पादन किया जबकि पिछले साल इसी महीने में 123,837 कारों का उत्पादन हुआ था। मिंट की खबर के मुताबिक यूटिलिटी व्हीकल का उत्पादन सितंबर 2020 में हुए 26,648 कारों से घटकर पिछले महीने 21,873 कार हो गया। इस अवधि में वैन ईको की उत्पादन संख्या इस दौरान 11,183 यूनिट से घटकर 8,025 यूनिट रह गई।

सितंबर 2021 में कुल  77,782 पैसेंजर गाड़ियों का उत्पादन किया गया जो कि सितंबर 2020 में बनाई गई 161,668 गाड़ियों से काफी कम है। हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी इस महीने के दौरान 3,496 यूनिट रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में 4,418 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था।

मारुति सुजुकी ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि अक्टूबर में भी सेमीकंडक्टर की कमी का असर जारी रहेगा। कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उन्हें इस महीने अपने हरियाणा और गुजरात स्थित दो प्लांटों में सामान्य स्तर के लगभग 60 प्रतिशत उत्पादन होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News