अप्रैल में Maruti का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ के पार

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी की डोमेस्टिक सेल्स में रिकॉर्ड तेजी की वजह से मंगलवार को कारोबार के दौरान स्टॉक में 2.7 फीसदी की तेजी दर्ज गई और स्टॉक 6700 रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। स्टॉक में इस तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है। मारुति सुजुकी की डोमेस्‍टि‍क सेल्‍स अप्रैल 2017 में 23.4% बढ़कर 1 लाख 44 हजार 492 यूनि‍ट्स रही।

अप्रैल 2016 में कंपनी ने 1 लाख 17 हजार 45 यूनि‍ट्स बेची थी वहीं, इससे पहले सि‍तंबर 2016 में कंपनी ने 1 लाख 37 हजार यूनि‍ट्स की सेल की थी। कंपनी के मि‍नी सेगमेंट में शामि‍ल ऑल्‍टो और वैगनआर की सेल्‍स 21.9% बढ़कर 3,88,97 यूनि‍ट्स रही। यह किसी भी कंपनी के लिए एक महीने में बेचीं गईं सबसे ज्यादा कारों की रिकॉर्ड बिक्री है। मार्च क्वार्टर में अच्छे नतीजे आने की वजह से मारुति के स्टॉक में पिछले हफ्ते 5 फीसदी तक की तेजी आई है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,00,973.86 करोड़ रुपए हो गया है। फिलहाल, बी.एस.ई. पर स्टॉक 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 6650 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News