रिकार्ड शुरूआत के बाद शिखर से फिसली मार्कीट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः निफ्टी ने आज एक और नया रिकॉर्ड बना दिया। निफ्टी पहली बार रिकॉर्ड 10000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ है। आज निफ्टी ने 10011.30 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छूआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में ही रिकॉर्ड स्तर बनाने के बाद फिर बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 17.60  अंक यानि 0.05 फीसदी घटकर  32,228.27 पर और निफ्टी 1.85 अंक यानी0.02 फीसदी घटकर 9,964.55  पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है।
PunjabKesari
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में गिरावट
ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है।

हालांकि मेटल, बैंकिंग, टेलीकॉम और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.25 फीसदी, पीएसूय बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के टेलीकॉम इंडेक्स में 2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है।

आज के टॉप 5 गेनर
RENUKA    
UNITECH    
M&MFIN    
IDEA    
NETWORK

आज के टॉप 5 लुसर
STRTECH    
VIDEOIND    
FCONSUMER    
SREINFRA    
DELTACORP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News