रिकॉर्ड हाई पर मार्कीट, निफ्टी पहली बार 9650 के ऊपर बंद

Friday, Jun 02, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः  बाजारों में आज फिर रिकॉर्ड स्तर बना है। सैंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 135.70 अंक यानि 0.44  फीसदी बढ़कर  31,273.29 पर और निफ्टी 37.40 अंक यानि 0.39 फीसदी बढ़कर 9,653.50 पर  बंद हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 105 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 14800 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 77 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15311 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
फार्मा, रियल्टी, एफ.एम.सी.जी., ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 23,376 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आया है।

Advertising