मार्कीट ने गंवाई बढ़त, शेयर बाजार सपाट होकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला आज बह भी जारी रहा। बाजार आज फिर नए ऑल टाइम हाई पर खुला था। सुबह कारोबार में सैंसेक्स 32519 पर खुला था, पिछली क्लोजिंग के मुकाबले इसमें 137 अंक की बढ़त थी। वहीं, निफ्टी 42 अंक बढ़कर 10063 पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स  0.84 अंक घटकर 32,383.30  पर और निफ्टी 0.10 अंक बढ़कर1 0,020.55  पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव ज्यादा दिखा है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक गिरकर 15256 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 15440 के पार निकला था। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोर होकर 16015.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 16180 तक पहुंचा था।
PunjabKesari
फार्मा, आईटी, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंकिंग और मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी तक बढ़कर 24,922.4 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 25000 को पार करने में कामयाब हुआ था। निफ्टी के प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.3 फीसदी की मजबूती आई है।

आज के टॉप 5 गेनर
HDFC    
SUZLON    
GODREJCP    
GRUH    
YESBANK
PunjabKesari
आज के टॉप 5 लुसर
HCL-INSYS    
UNITECH    8
INFIBEAM    
RENUKA    
RTNPOWER


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News