आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर होगा बाजार का रुख

Sunday, Oct 08, 2017 - 12:43 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और रिजर्व बैंक के एस.एल.आर. में कमी करने से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में दो प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। आने वाले सप्ताह में आर्थिक आँकड़ों से बाजार को दिशा मिलने की संभावना है।  आगामी सप्ताह 12 अक्टूबर को अगस्त के औद्योगिक उत्पादन और सितंबर की खुदरा महँगाई के आँकड़े आने हैं। इनके अलावा 09 अक्टूबर को वाहनों की बिक्री के आँकड़े भी आने वाले हैं जिनका असर शेयर बाजार पर दिखेगा।

गत सप्ताह बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.69 प्रतिशत यानी 530.50 अंक चढ़कर सप्ताहांत पर 31,814.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.95 प्रतिशत यानी 191.10 अंक की तेजी के साथ 9,979.70 अंक पर पहुँच गया। मंझोली और छोटी कंपनियों में भी बढ़त रही। इस दौरान बी.एस.ई. का मिडकैप 2.61 प्रतिशत और स्मॉलकैप 3.19 प्रतिशत की बड़ी बढ़त में रहा। दो अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवकाश के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ। गुरुवार को बाजार में गिरावट रही जबकि अन्य तीन दिन इसमें तेजी रही।

लगातार चार दिन की तेजी के बाद गुरुवार को मुनाफावसूली के दबाव में बाजार में गिरावट रही और सेंसेक्स 79.68 अंक टूट गया। शुक्रवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबतू संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली तथा धातु समूहों में रही बढ़त के दम पर वापसी करते हुये सेंसेक्स 222.19 अंक के उछाल के साथ 31,814.22 अंक पर और निफ्टी 91 अंक की बढ़त में 9,979.70 अंक पर बंद हुआ। 

Advertising