बाजार की सपाट शुरुआत, 39 अंक नीचे खुला सेंसेक्स

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 39.73 अंक (0.08 फीसदी) की कमजोरी के साथ 49544.43 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.00 फीसदी के बदलाव के साथ 14595.60 के स्तर पर था। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई।  

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, श्री सीमेंट, ग्रासिम, बीपीसीएल और विप्रो के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर 
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो शामिल हैं। 

2020 में बाजार में जारी रही उठा-पटक 
शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।  

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार 
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 91.84 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 49584.16 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.75 अंक (0.21 फीसदी) की तेजी के साथ 14595.60 के स्तर पर बंद हुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News