7 दिन की लगातार गिरावट से उबरा शेयर बाजार

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2016 - 05:01 PM (IST)

मुंबईः अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऑटो तथा वित्त समूहों में हुई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार लगातार सात दिन की गिरावट से उबरने में आज सफल हुए। अधिकतर एशियाई बाजारों के गिरावट में रहने के बीच आज बीएसई का सैंसेक्स 26000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 26,040.70 अंक पर बंद हुआ। हालांकि एनएसई के निफ्टी भी आज तेजी लेकर बंद हुआ लेकिन फिर भी यह 8000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7,985.75 अंक पर बंद हुआ।   

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 61.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़ौतरी के साथ 26,040.70 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 6.65 फीसदी यानी 0.08 अंक की तेजी के साथ 7,985.75 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स आज 22.61 अंक की गिरावट के साथ 26,959.99 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,143.19 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 25,872.38 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 61.10 अंक की तेजी के साथ 26,040.70 अंक पर बंद हुआ। 

सैंसेक्स की तरह निफ्टी भी 6.60 अंक की गिरावट के साथ 7972.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8022.60 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 7,942.05 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 6.65 अंक चढ़कर 7985.75 अंक पर बंद हुआ। बड़ी और छोटी कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में आज अधिक बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.40 फीसदी यानी 47.79 अंक टूटकर 11,760.78 अंक पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत यानी 4.88 अंक गिरकर 11,796.94 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,732 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,305 गिरावट में तथा 1,257 बढ़त में रहीं, जबकि 177 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 25 गिरावट में तथा शेष 26 बढ़त में रहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News