RBI MPC के फैसले के पहले बाजार सुस्त: सेंसेक्स 138 अंक टूटा, निफ्टी 22500 से फिसला

Friday, Apr 05, 2024 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में एक बार फिर सुस्ती दिख रही है। शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स 154.29 (0.20%) अंकों की गिरावट के साथ 74,069.13 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 45.16 (0.20%) अंक टूटकर 22,469.50 पर कारोबार करता दिखा। आरबीआई एमपीसी के पहले शेयर बाजार में सुस्ती दिखी। शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 300 अंकों तक की गिरावट दिखी और यह 74000 के नीचे पहुंच गया।

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले कल यानी 4 अप्रैल को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,501 का और निफ्टी ने 22,619 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 350 अंक की तेजी के साथ 74,227 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 80 पॉइंट की तेजी रही, ये 22,514 के स्तर पर बंद हुआ था।

jyoti choudhary

Advertising