शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 311 अंक चढ़ा, निफ्टी में 83 अंक की बढ़त

Monday, May 23, 2022 - 10:29 AM (IST)

मुंबईः एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती सौदों में लगभग 311 अंक की तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 310.91 अंक बढ़कर 54,637.30 पर पहुंच गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 83.35 अंक चढ़कर 16,349.50 पर था। 

सेंसेक्स में मारुति, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, टाइटन और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, आईटीसी, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज टूटने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इसबीच अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और तोक्यो के बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,534.16 अंक या 2.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,326.39 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 456.75 अंक या 2.89 प्रतिशत उछलकर 16,266.15 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 113.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,265.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

jyoti choudhary

Advertising