सेंसेक्स समीक्षाः वैश्विक कारकों पर निर्भर करेगी बाजार की चाल

Sunday, Jan 05, 2020 - 01:33 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह चौथाई प्रतिशत की गिरावट में बंद होने वाले शेयर बाजार की दिशा आने वाले सप्ताह में वैश्विक कारकों पर निर्भर करेगी। अमेरिका और ईरान के बीच जारी भू-राजनैतिक तनाव पर निवेशकों की नजर होगी। यदि तनाव बढ़ता है तो विदेशी बाजारों के साथ घरेलू बाजारों में भी गिरावट देखी जा सकती है।

इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर भी होगी। इस सिलसिले में दोनों देशों के बीच सैद्धांतिक समझौता हो चुका है लेकिन उसके विवरण अब तक सामने नहीं आने से अब निवेशकों में आशंका बढ़ने लगी है। गत सप्ताह पांच कारोबारी दिवसों में से तीन में बाजार में गिरावट रही। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.53 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट में सप्ताहांत पर 41,464.61 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.15 अंक यानी 0.16 प्रतिशत टूटकर 12,226.65 अंक पर आ गया। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 185.33 अंक यानी 1.24 प्रतिशत चढ़कर 15,114.55 अंक पर और स्मॉल कैप 441.08 अंक यानी 3.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,988.89 अंक पर पहुंच गया। 

बीते सप्ताह सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 12 के गिरावट में रहे। सबसे ज्यादा 4.23 प्रतिशत की तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में रही जबकि टाइटन के शेयर सर्वाधिक 4.05 प्रतिशत लुढ़के। आईटी एवं टेक कंपनियों में तेजी रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 2.89 प्रतिशत, इंफोसिस के 1.96 प्रतिशत, टीसीएस के 1.81 प्रतिशत और टेकमहिंद्रा के 1.63 प्रतिशत चढ़े। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में मिलाजुला रुख रहा। एचडीएफसी के शेयर 1.71 फीसदी, इंडसइंड बैंक के 1.26 और भारतीय स्टेट बैंक के 0.01 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में बंद हुए। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.58 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के 1.47, बजाज फाइनेंस के 1.01 और एचडीएफसी बैंक के 0.29 प्रतिशत टूट गए।

समीक्षाधीन सप्ताह में ऑटो कंपनियों में बजाज ऑटो ने 3.60 प्रतिशत, मारुति सुजुकी ने 1.51 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प ने 0.42 प्रतिशत का नुकसान उठाया जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.23 प्रतिशत की बढ़त रही। अन्य कंपनियों में एलएंडटी के शेयर 2.79 फीसदी, सनफार्मा के 2.75, टाटा स्टील के 2.49, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.53, पावरग्रिड के 1.45, आईटीसी के 0.34, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.29 और एनटीपीसी के 0.21 प्रतिशत चढ़े। एशियन पेंट्स में 1.97 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.30, ओएनजीसी में 0.19 अैर भारती एयरटेल में 0.18 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही। 
 

jyoti choudhary

Advertising